यदि आप अपना कोई फ़ूड बिज़नेस शुरू करना चाह रहे है और आप परेशान है की फ़ूड लाइसेंस कैसे बनाये, तो घबराइए मत, आपकी सहायता के लिए लीगल पिलर्स हाजिर है, एक ऐसा ऑनलाइन पोर्टल जो आपके बिज़नेस से सम्बंधित सभी समस्याओं का निवारण करेगा अपने अनुभवी प्रोफेशनल्स के द्वारा। आपके फ़ूड से सम्बंधित बिज़नेस के लिए FSSAI का लाइसेंस अतयंत महत्वपूर्ण है। फ़ूड लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ये अत्यंत जरुरी है की आप रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बुहत ही ध्यान से पूरा करे। किसी भी प्रकार की लापरवाही आपको बहुत महंगी पड़ सकती है। आपकी मदद करने के लिए लीगल पिलर्स ने अत्यंत सरल तरीके से आपके लिए फ़ूड लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया निर्धारित करि है जिसको आप मात्रा चार स्टेप में पूरा कर सकते है।
Table of Contents
इन चार सरल एवं छोटे प्रक्रिया के माध्यम से आप अपना रजिस्ट्रेशन अथवा लाइसेंस प्राप्त कर सकते है जो कि इस प्रकार है।
स्टेप 1:- सबसे पहले आपको हमारे प्रोफेशनल को सम्बंधित जानकारी देनी होगी अपने फ़ूड बिज़नेस से जुडी फिर वो निर्धारित करेंगे कि आपको कौन सी केटेगरी में अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहिए ।
स्टेप 2:- आपसी वार्तालाप के आधार पर आपसे सारे डाक्यूमेंट्स मांगे जायेगे एवं एक एप्लीकेशन तैयार करी जाएगी।
स्टेप 3:- इसके बाद आपकी एप्लीकेशन सरकार द्वारा निर्धारित करी गयी फीस अथवा शुल्क के साथ खाद्य विभाग को भेजी जाएगी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से।
स्टेप 4:- अन्तता आपको आपका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिल जायेगा और आप अपना कारोबार शुरू कर सकेगें।
FSSAI क्या है और यह कैसे काम करता है?
FSSAI का फुल फॉर्म है फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैण्डर्ड अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया है। यह एक स्वायत्तशासी बॉडी है जो की खाने की सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स को मेन्टेन करती है। फ़ूड सेक्टर से जुड़े हुए सभी बिज़नेस के लिए FSSAI की मान्यता अत्यधिक है। FSSAI का HeadOffice दिल्ली मे स्थित है, FSSAI का गठन इस मकसद से किया गया था ताकि आम जनता तक पोस्टिक खाद्य पहुँच सके। यदि आप मैन्युफैक्चरर या फ़ूड ट्रेडर है, तो आपको अपने पैकेजिंग पर FSSAI का यूनिक नंबर जो की 14 डिजिट का होता है, उसे प्रिंट करना आवशयक है। ये जरुरी नहीं है कि आपको लाइसेंस ही लेना पड़े। यदि आपका एनुअल टर्नओवर 12 लाख या उस से काम है तो रजिस्ट्रेशन से भी काम चल सकता है।
FSSAI license online apply कैसे करे?
यदि आप FSSAI का लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है, तो आपको पूरा स्टेप जानना जरुरी है, आधे अधूरे इनफार्मेशन से लाइसेंस के लिए कतई अप्लाई न करे। यहाँ हम आपको पूरे डिटेल मे बताएँगे की प्रोसेस क्या है ऑनलाइन लाइसेंस अप्लाई करने का।
FSSAI का लाइसेंस अप्लाई करने के लिए कुछ बेसिक दस्तावेज कि जरुरत होती है जैसे कि एप्लिकेंट का आधार कार्ड, पैन कार्ड, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, बिज़नेस का नाम, बिज़नेस कि अन्य जानकारी, अथवा उस जगह बिजली का बिल जहां पर बिज़नेस हो रहा है ।
FSSAI License के लिए Apply कैसे करे? अथवा food licence online apply कैसे करे?
जैसा कि आपको ऊपर बताया गया है कि FSSAI रजिस्ट्रेशन अप्लाई करने का सही तरीका क्या है, अगर आप बताये गए तरीके से एप्लीकेशन लगाते है सम्बंधित कार्यालय में तो आपका रजिस्ट्रेशन होना निश्चित है। हालाँकि हमको यह ध्यान रखना होगा कि FSSAI रजिस्ट्रेशन के भी तीन केटेगरी होती है।
- पहला बेसिक रजिस्ट्रेशन – यदि आपका काम कि शुरुआत है एवं आपका टर्नओवर 12 लाख से कम है तो आप बेसिक रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
- दूसरा स्टेट लाइसेंस – यदि आपका टर्नओवर 12 लाख से ज्यादा है तो आप स्टेट लाइसेंस में रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
- तीसरा सेंट्रल लाइसेंस – यदि आपका टर्नओवर 20 करोड़ या उससे अधिक है तो आपको सेंट्रल लाइसेंस लेना होगा।
अगर अब भी आपके मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि FSSAI लाइसेंस कैसे प्राप्त करें? और आप दिए गए जानकारी से संतुस्ट नहीं हैं तो फिर उठाइये अपना फ़ोन और डायरेक्ट बात करिये लाइसेंस एक्सपर्ट्स से इस नंबर पर 9267941961। हमारे एक्सपर्ट हर समय उपलब्ध है आपकी तत्पर सहायता के लिए।
Leave a Reply